• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Jacqueline Fernandez joins the cast of Bachchan Pandey
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 दिसंबर 2020 (11:41 IST)

अक्षय की फिल्म 'बच्चन पांडे' में जैकलीन भी, नाडियाडवाला के साथ 8वीं फिल्म

अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' से लगातार कलाकार जुड़ते जा रहे हैं। कृति सेनॉन, अरशद वारसी के बाद अब जैकलीन फर्नांडीज़ भी फिल्म से जुड़ गई हैं।

अक्षय की फिल्म 'बच्चन पांडे' में जैकलीन भी, नाडियाडवाला के साथ 8वीं फिल्म | Jacqueline Fernandez joins the cast of Bachchan Pandey
जैकलीन ने इस बारे में कहा- 'जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में नई थी, तब मैंने नाडियाडवाला के साथ 'हाउसफुल' फिल्म में 'धन्नो' गाना किया था। उसके बाद हमारी दोस्ती मजबूत होती चली गई। मैं उनके साथ एक बार फिर से काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। बच्चन पांडे मेरी साजिद नाडियाडवाला के साथ 8वीं फिल्म है। अक्षय कुमार के साथ एक और फिल्म करने के लिए मैं बेताब हूं। उनके साथ काम करना बेहद मजेदार होता है और एक बार फिर हम जम कर धमाल मचाने वाले हैं।' 


 
हैप्पी प्लेस 
अपने शूटिंग शेड्यूल के बारे में जैकलीन ने कहा- 'मैं जनवरी में शूट आरंभ करूंगी। अभी अपने किरदार के बारे में नहीं बता सकती हूं, लेकिन यह मेरे अब तक निभाए गए किरदारों से बिलकुल अलग है। इस फिल्म की शूटिंग करना मेरे लिए एक नया और अनोखा अनुभव होगा क्योंकि हमें अब न्यू नॉर्मल के साथ काम करना होगा। महामारी फैली हुई है, लेकिन जैसा कि हम कहते हैं 'शो मस्ट गो ऑन'। हम कोविड-19 के लिए बनाई गाइडलाइन और सावधानी के साथ शूटिंग करने वाले हैं। अक्षय, साजिद के साथ काम करके मैं अपनी 'हैप्पी प्लेस' पर हूं।' 
 
किक 2 
जैकलीन अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहती हैं- 'मैंने हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग खत्म की है। एक की चल रही है और फिर बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू करूंगी। उसके बाद साजिद के निर्देशन में सलमान खान के साथ किक 2 की शूटिंग शुरू होगी।' 
 
फरहात सामजी के निर्देशन में बन रही 'बच्चन पांडे' में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के रोल में हैं जो एक्टर बनना चाहता है। कृति सेनॉन पत्रकार का रोल अदा कर रही है जो फिल्म निर्देशक बनना चाहती है। अरशद वारसी फिल्म में अक्षय कुमार के दोस्त के रोल में नजर आएंगे। ‍अक्षय और साजिद की यह 10वीं फिल्म साथ में है। 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन की मूवी 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' 112 करोड़ में बिकी!