गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ajay Devgn, Bhuj The Pride of India, OTT Platfrom, Release Date
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 दिसंबर 2020 (18:46 IST)

अजय देवगन की फिल्म 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' 112 करोड़ में बिकी

अजय देवगन
अजय देवगन की फिल्म 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' सिनेमाघर की बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। फिल्म को इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण प्लान चौपट हो गया। फिल्म के निर्माताओं ने बजाय रूकने और इंतजार करने के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म बेचने में ही भलाई समझी।
 
सभी जानना चाहते हैं कि इस फिल्म को बेचने के बदले में कितने रूपये मिले? फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार 112 करोड़ रुपये में डील पक्की हुई है। फिल्म की लागत लगभग 80 करोड़ रुपये है। इस तरह से फिल्म के निर्माताओं को सीधे-सीधे 32 करोड़ का फायदा हो गया है। 
 
हो सकता है कि फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होती तो मुनाफा ज्यादा होता, लेकिन फ्लॉप होने का जोखिम भी बना रहता। ओटीटी पर डील के कारण भले ही मुनाफा कम हुआ हो, लेकिन इस दौर में यह कमाई भी कम नहीं है। आखिर कब तक फिल्म निर्माता स्थिति सही होने का इंतजार करते। 
 
भुज द प्राइड ऑफ इंडिया, एक वॉर ड्रामा एक्शन फिल्म है। इसमें 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में घटी एक घटना दिखाई गई है। अजय देवगन ने विजय कर्णिक नामक आईएएफ स्क्वॉड्रन लीडर का किरदार निभाया है जिन्होंने 300 महिला मजदूरों की मदद से आईएएफ एअरबेस को पुन: बनवाया था।  
 
अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, शरद केलकर, एमी विर्क जैसे कलाकार हैं।