गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumar, Bachchan Pandey, Arshad Warsi, Kriti Sanon
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 नवंबर 2020 (12:17 IST)

अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' में हुई इस स्टार की एंट्री

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार जल्दी ही फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू करने वाले हैं और इसके पहले कलाकारों को भी सिलेक्ट किया जा रहा है। हीरोइन के रूप में कृति सेनॉन की एंट्री हो चुकी है और अब एक और स्टार-कलाकार को फिल्म से जोड़ लिया गया है। सूत्रों के अनुसार फिल्म में अरशद वारसी भी नजर आएंगे। 
 
बच्चन पांडे में एक्शन है तो कॉमेडी भी है। अक्षय के साथ एक ऐसे कलाकार की जरूरत महसूस हुई जिसकी कॉमिक टाइमिंग अच्छी हो, इसके लिए अरशद वारसी से बेहतर चॉइस और भला क्या हो सकती है। 


 
अरशद ने कई फिल्मों में कॉमिक किरदार निभाए हैं, चाहे वो 'गोलमाल' सीरिज हो या 'मुन्नाभाई' सीरिज में सर्किट का किरदार हो। अक्षय के साथ अरशद पहली बार काम करेंगे। 
 
फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में होगी। जहां पर लोकेशन तलाश की जा रही है। शूटिंग जनवरी से मार्च तक चलेगी। साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं। 
 
क्या है फिल्म की कहानी? 
फिल्म में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के रोल में हैं जो एक्टर बनना चाहता है। कृति सेनॉन पत्रकार के रोल में हैं जो फिल्म डायरेक्टर बनना चाहती है। इसको लेकर एक्शन और हास्य का तानाबाना बुना गया है।