गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bhumi pednekar talk about her film durgamati
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 नवंबर 2020 (17:54 IST)

'दुर्गामती' को लेकर भूमि पेडनेकर बोलीं- मैं हॉरर थ्रिलर जॉनर करना चाहती थी

'दुर्गामती' को लेकर भूमि पेडनेकर बोलीं-  मैं हॉरर थ्रिलर जॉनर करना चाहती थी - bhumi pednekar talk about her film durgamati
'दुर्गामती : द मिथ' प्रतिभाशाली अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अभिनीत एक हॉरर थ्रिलर है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर के लिए तैयार है। हमेशा ऐसे किरदार निभाना जिनके साथ दर्शक संबंधित महसूस कर सकते हैं, भूमि ने अपने हर प्रोजेक्ट में अभूतपूर्व काम किया है।

 
फिल्म और अपनी भूमिका पर अपने विचारों को साझा करते हुए, भूमि कहती हैं, मैंने हमेशा उन फिल्मों में अभिनय किया है जो जिंदगी से भरपूर होती हैं। मेरी फिल्मों ने हमेशा लोगों को हंसाया और रुलाया है, लेकिन अब लोगों को डराने और साथ ही उन्हें एक रोमांचक अनुभव देने का वक़्त है। 
 
उन्होंने का, मैं पहले ही एक दर्शक के तौर पर ऑरिजिनल फिल्म देख चुकी हूं और मैंने सोचा था कि यह किसी भी अभिनेता के लिए एक लाइफटाइम किरदार होगा। यह फिल्म एक अभिनेता को इस तरह का कैनवास देती है, जिसे प्राप्त करना बहुत दुर्लभ है। इसमें एक्शन, ड्रामा, थ्रिल, हॉरर, सब कुछ है। मैं एक हॉरर थ्रिलर जॉनर करना चाहती थी और दुर्गामती मेरे लिए परफ़ेक्ट स्क्रिप्ट की तरह थी।
 
यह चिलिंग थ्रिलर एक निर्दोष सरकारी अधिकारी की कहानी के बारे में है, जिसे शक्तिशाली ताकतों से जुड़ी एक बड़ी साजिश का शिकार बनाया जाता है। ऐसी शैली में अभिनेत्री पहली बार काम कर रही हैं और ट्रेलर में वह अपने किरदार में ढलते हुए डरावनी और भयानक नज़र आ रही है। 
 
फिल्म में अरशद वारसी के साथ माही गिल, जीशु सेनगुप्ता और करण कपाड़िया प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म अशोक द्वारा लिखित व निर्देशित है और विक्रम मल्होत्रा ​​द्वारा निर्मित है जिसे भूषण कुमार की टी-सीरीज बैनर के साथ-साथ अक्षय कुमार द्वारा केप ऑफ गुड फिल्म्स बैनर के तहत प्रस्तुत किया गया है।
 
'दुर्गामती : द मिथ' एक डरावनी सवारी की तरह है, जो 11 दिसंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में रिलीज हो रही है।
 
ये भी पढ़ें
दिशा पटानी ने वीकेंड को कुछ इस अंदाज में वेलकम किया