• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. FAU-G, Made in India Shooter, Goes Live on Google Play
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 दिसंबर 2020 (16:55 IST)

शुरू हुआ स्वदेशी गेम FAU-G का रजिस्ट्रेशन, PUBG को देगा टक्कर

शुरू हुआ स्वदेशी गेम FAU-G का रजिस्ट्रेशन, PUBG को देगा टक्कर - FAU-G, Made in India Shooter, Goes Live on Google Play
PUBG के रीलॉन्च से पहले भारत का स्वदेशी गेमिंग ऐप FAU-G जल्द ही लॉन्च होने वाला है। गूगल प्ले पर इस गेम को लिस्ट किया गया है। अभी यह गेम एंड्रायड यूजर्स के लिए तैयार किया जा रहा है। इस कारण गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन ऐप गूगल प्ले स्टोर पर है। आईओएस यूजर्स के लिए फिलहाल इस गेम में थोड़ा वक्त लग सकता है।
 
अक्षय कुमार हैं ब्रांड एम्बेसडर : FAU-G गेम का पूरा नाम Fearless and United Guards है। FAU-G एक वॉर गेम है जिसका एक युद्धक्षेत्र भी होगा। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इस गेम के ब्रैंड एंबेसडर बनाए गए हैं। पिछले दिनों भारत-चीन सीमा विवाद के बाद पॉपुलर गेम PUBG को भारत में बैन कर दिया था। FAU-G को PUBG के मुकाबले ही लॉन्च किया जा रहा है।
 
शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन : FAU-G गेम खेलने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। प्री- रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर FAU-G सर्च करना होगा। अगर आपका फोन गेम के लिए कॉम्पैटिबल होगा तो आपको प्री-रजिस्ट्रेशन का बटन शो करेगा। प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए आपको Green बटन पर क्लिक करना होगा।
ये भी पढ़ें
Corona महामारी को हुआ पूरा 1 साल, सबसे पहला मामला चीन में आया था सामने