शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar meets cm yogi adityanath talks about film city
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (14:26 IST)

अक्षय कुमार ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, फिल्म सिटी पर हुई चर्चा

अक्षय कुमार ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, फिल्म सिटी पर हुई चर्चा - akshay kumar meets cm yogi adityanath talks about film city
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनों के दौरे पर मुंबई पहुंचे हैं। मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने उनसे मुलाकात की। योगी आदित्यनाथ से अक्षय कुमार ने शहर के ट्राइडेंट होटल में मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

 
मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश में बनने जा रही फिल्म सिटी को लेकर भी बातचीत की गई। सीएम योगी आदित्यनाथ और अक्षय कुमार की मुलाकात से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 
 
अक्षय कुमार से मुलाकात की एक तस्वीर शेयर करते हुए सीएम योगी ने ट्वीट किया, आज मुंबई में भारतीय फिल्म जगत के लोकप्रिय अभिनेता श्री अक्षय कुमार जी से शिष्टाचार भेंट हुई। चलचित्र जगत के विभिन्न पहलुओं के संबंध में उनसे सार्थक विमर्श हुआ। अपने कार्य के प्रति उनकी समझ, लगन और रचनाधर्मिता युवाओं के लिए प्रेरणास्पद है।
 
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण की असीम संभावनाएं हैं और इसके दृष्टिगत राज्य सरकार फिल्म नीति-2018 के माध्यम से फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। राज्य में फिल्म शूटिंग होने से स्थानीय लोगों को रोजगार व प्रदेश के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है।
 
मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान अक्षय कुमार ने फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की तथा राज्य में फिल्म सिटी की स्थापना के निर्णय पर खुशी भी जताई। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में उनके द्वारा अभिनीत फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें
मिशन मंगल के डायरेक्टर के साथ फिर जुड़ेंगे अक्षय कुमार