शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shakti kapoor wanted to be in varun dhawan starrer coolie no 1
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (13:14 IST)

वरुण धवन की 'कुली नंबर 1' में काम करना चाहते थे शक्ति कपूर, इस वजह से नहीं मिला रोल

Varun Dhawan
वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'कुली नंबर 1' जल्द ही रिलीज होने वाली है। यह फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म कुली नंबर 1 की सीक्वल है। गोविंदा की फिल्म में एक्टर शक्ति कपूर गोवर्धन मामा के रोल में नजर आए थे और वो वरुण की फिल्म का हिस्सा भी बनना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

 
खबरों के अनुसार शक्ति कपूर ने बताया कि वो चाहते थे कि डेविड धवन इस कुली नंबर 1 में भी उन्हें कास्ट करें और इसके लिए उन्हें कॉल भी की थी, लेकिन तब तक देर हो गई थी और डेविड शूट खत्म कर चुके थे। शक्ति ने कहा, डेविड के लिए मैं कोई भी रोल कर लेता और हमेशा कर सकता हूं।'
 
उन्होंने कहा, वरुण मेरी गोद में बड़ा हुआ है। अगर आपने बदलापुर और अक्टूबर देखी है तो आप जानते होंगे कि वो कितने इंटेंस एक्टर हैं।
 
डेविड धवन और शक्ति कपूर कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। शक्ति कपूर ने कहा, मैंने डेविड की पहली फिल्म ताकतवर (1989) में भी काम किया था। FTII में वो मुझसे एक साल जूनियर थे और उस समय बहुत हैंडसम थे।' 
 
शक्ति ने कहा, 'मैं वरुण धवन की कुली नंबर 1 देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। जितना जल्द हो सकेगा मैं फिल्म देखूंगा। डेविड ऐसे मेकर हैं जो तब तक अपनी फिल्म को नहीं छोड़ते जब तक वो हर तरह से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हो जाते, इसलिए हम निश्चिंत हो सकते हैं कि यह एक अच्छी फिल्म होगी। 
 
बता दें कि 'कुली नंबर 1' में सारा और वरुण धवन पहली बार साथ में फिल्म कर रहे हैं। वरुण के मुताबिक इस फिल्म को नए फ्लेवर के साथ परोसा जा रहा है। डायरेक्टर डेविड धवन की यह फिल्म 11 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियोज पर रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, फिल्म सिटी पर हुई चर्चा