• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bhabiji ghar par hain fame rohitash gaud aka tiwari ji per episode fees
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (14:02 IST)

'भाभीजी घर पर हैं' के 'तिवारीजी' हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, एक एपिसोड की लेते हैं इतनी फीस

'भाभीजी घर पर हैं' के 'तिवारीजी' हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, एक एपिसोड की लेते हैं इतनी फीस - bhabiji ghar par hain fame rohitash gaud aka tiwari ji per episode fees
लोकप्रिय कॉमेडी सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले रोहिताश गौड़ ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थियेटर से की थी। फिर कुछ सालों बाद सीरियल में काम मिलना शुरु हुआ और फिर कई फिल्मों में भी रोहिताश ने काम किया।

 
'भाभीजी घर पर हैं' में रोहिताश गौड़ एक ऐसे शख्‍स का किरदार निभाते हैं जिसका कच्‍छे बनियान का बिजनेस है। वह भोली भाली 'अंगूरी भाभी' का पति है और हर पल उनकी नजर अपनी पड़ोसन अनीता भाभी पर रहती है। इस शो के एक एपिसोड़ के लिए रोहिताश मोटी रकम लेते हैं। 
 
खबरों के अनुसार रोहिताश गौड़ इस मजेदार किरदार को निभाने के लिए प्रति एपिसोड 60 हजार रुपए फीस लेते हैं। टीवी शो में कंजूस बिजनेसमैन का किरदार करने वाले रोहिताश असल जिंदगी में करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास कई कारें हैं। 
 
अपनी एक्‍ट‍िंग और एक्‍सप्रेशन के बल पर रोहिताश घर-घर में पसंद किए जाते हैं। रोहिताश गौड़ मूलत: चंडीगढ़ के रहने वाले है। उन्हें बचपन से ही एक्‍ट‍िंग का जुनून सवार था तो वे मुंबई चले आए। उन्होंने 1997 में जय हनुमान सीरियल से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। 
 
2001 में आई फिल्‍म वीर सावरकर से उन्‍होंने फिल्‍मों में कदम रखा। टीवी शोज़ के अलावा रोहिताश गौड़ कई बॉलीवुड फिल्मों में काम करते रहे हैं। आमिर खान की फिल्म, पीके में उनके पुलिस इंस्पेक्टर पांडे के किरदार को खूब सराहना मिली थी।