शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. varun dhawan will make his fans meet his special lady
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (15:33 IST)

वरुण धवन करेंगे स्पेशल सीक्रेट का खुलासा, अपनी 'स्पेशल लेडी' उर्फ ​​भाभी से करवाएंगे मुलाकात!

वरुण धवन करेंगे स्पेशल सीक्रेट का खुलासा, अपनी 'स्पेशल लेडी' उर्फ ​​भाभी से करवाएंगे मुलाकात! - varun dhawan will make his fans meet his special lady
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन 2 दिसंबर को दर्शकों के लिए एक बहुत ही स्पेशल सीक्रेट का खुलासा करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दर्शकों को इसके बारे में सूचित किया है जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

 
क्या वरुण अपनी रूमर्ड गर्लफ्रैंड नताशा से शादी करने की बात कर रहे है? या फिर यह सरप्राइज कुछ और है? लगता है कि कल तक इसका इंतजार करना होगा। 
 
जब से उनकी आगामी फिल्म 'कुली नंबर 1' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से वरुण अपने 'कुली' अवतार और सारा अली खान के साथ शानदार केमिस्ट्री के लिए काफी प्रशंसा और प्रशंसा बटोर रहे हैं। ‍फिल्म 25 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।
 
ये भी पढ़ें
ड्रग्स केस : रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक को मिली जमानत