मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kriti Sanon, Adipurush, Prabhas, Anushka Sharma, Kiara Advani
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 नवंबर 2020 (13:18 IST)

अनुष्का, किआरा को पीछे छोड़ कृति ने मारी बाजी, बन गईं आदिपुरुष की हीरोइन!

अनुष्का, किआरा को पीछे छोड़ कृति ने मारी बाजी, बन गईं आदिपुरुष की हीरोइन! - Kriti Sanon, Adipurush, Prabhas, Anushka Sharma, Kiara Advani
प्रभास को लेकर ओम राउत ने फिल्म 'आदिपुरुष' अनाउंस कर दी है जो कि बड़े बजट की फिल्म है। ओम राउत ने इसके पहले 'तान्हाजी : द अनसंग हीरो' नामक फिल्म बनाई थी जो कि 2020 की सबसे कामयाब हिंदी फिल्म रही। 
 
आदिपुरुष को रामायण से प्रेरित बताया जा रहा है। प्रभास का किरदार राम से तो सैफ अली खान का किरदार रावण से प्रेरित है। इस बात की घोषणा भी हो चुकी है। 
 
अब हीरोइन की बारी। सीता से प्रेरित रोल के लिए कृति सेनॉन को लिए जाने की खबर है। सूत्रों के अनुसार कृति से इस फिल्म के लिए संपर्क किया और इतने बड़े ऑफर को स्वीकारने में उन्होंने देर नहीं लगाई। 
 
गौरतलब है कि इस रोल के लिए अनुष्का शेट्टी, अनुष्का शर्मा, किआरा आडवाणी, कीर्ति सुरेश जैसी नायिकाओं के नाम पर विचार किया गया था, आखिरकार कृति ने बाजी मार ली। 
 
कृति ने पकड़ी रफ्तार 
कृति का करियर इन दिनों जोरदार तरीके से रफ्तार पकड़ रहा है। अक्षय कुमार के साथ 'बच्चन पांडे', राजकुमार राव के साथ 'हम दो हमारे दो', वरुण धवन के साथ 'भेडि़या' जैसी फिल्में वे कर रही हैं। इसके अलावा भी दो और फिल्में उन्होंने साइन कर रखी है। 
ये भी पढ़ें
वरुण धवन और सारा अली खान की 'कुली नंबर 1' का ट्रेलर रिलीज़