आहना देओल वोहरा ने मुंबई स्थित हिंदूजा हॉस्पियल में 26 नवम्बर को दोपहर 12 बजे दो बेटियों को जन्म दिया। मां और बेटियां स्वस्थ हैं। इस खबर से धर्मेन्द्र और हेमा के परिवार में खुशी भरा माहौल है।
इन बेटियों के नाम Astraia और Adea Vohra रखे जाने की खबर है।