शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. katrina kaif will be seen with prabhas in siddharth anands next film
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 मई 2021 (13:25 IST)

साउथ सुपरस्टार प्रभास संग रोमांस करती नजर आएंगी कैटरीना कैफ!

साउथ सुपरस्टार प्रभास संग रोमांस करती नजर आएंगी कैटरीना कैफ! - katrina kaif will be seen with prabhas in siddharth anands next film
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपने अभिनय, सुंदरता और मुस्कान से लाखों प्रशंसकों को दिलों में जगह बना चुकी हैं। कैटरीना ने अब तक बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब खबर आ रही है कि वह सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म में दिखने वाली हैं।

 
खबरों की मानें तो इस फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि निर्देशक सिद्धार्थ ने प्रभास को फिल्म की कहानी सुनाई, जिसे अभिनेता ने पसंद किया है। फिल्म की पटकथा सुनने के बाद उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी हामी भर दी है।
 
यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसे मेगा बजट में बनाया जाएगा। कैटरीना इससे पहले बतौर लीड एक्ट्रेस सिद्धार्थ की फिल्म 'बैंग बैंग' में काम कर चुकी हैं। इन दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है।
 
कहा जा रहा है कि इस फिल्म के रोल के लिए कैटरीना ने भी अपनी हामी भर दी है। वह जल्द फिल्म में अभिनेता प्रभास के साथ रोमांस करती हुई दिखने वाली हैं। अभी सिद्धार्थ दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के साथ बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पठान' के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
 
खबरों की मानें तो सिद्धार्थ फिल्म 'पठान' के प्रोजेक्ट को खत्म करने के बाद प्रभास की इस फिल्म पर अपना काम शुरू करेंगे। उम्मीद है कि जल्द इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। प्रभास प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सालार' में नजर आएंगे। इसमें अभिनेत्री श्रुति हासन को उनके साथ अहम भूमिका में देखा जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
दिलीप कुमार को अस्पताल से मिली छुट्टी, सायरा बानो बोलीं- अपनी दुआओं में याद रखिए