शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut rejected the dirty picture says i dont think i would have done better then vidya balan
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (13:13 IST)

कंगना रनौट ने रिजेक्ट की थी 'डर्टी पिक्चर', बोलीं- विद्या बालन से बेहतर नहीं कर पाती

कंगना रनौट ने रिजेक्ट की थी 'डर्टी पिक्चर', बोलीं- विद्या बालन से बेहतर नहीं कर पाती | kangana ranaut rejected the dirty picture says i dont think i would have done better then vidya balan
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट ने अपनी दमदार अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई हैं। कंगना ने कई बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट करने में भी हिचक नहीं दिखाई है। हाल ही में कंगना ने खुलासा किया कि उन्हें 'द डर्टी पिक्चर' ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया।

 
कंगना ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं इसे विद्या बालन से बेहतर कर पाती क्योंकि वो इसमें शानदार थीं। लेकिन हां, कभी कभी मुझे महसूस होता है कि मैं इस फिल्म में वो पोटेंशियल नहीं देख पाई। कंगना रनौत के मुताबिक, वह पैरलल और ऑफ बीट सिनेमा के जरिए ही मेनस्ट्रीम स्टार बन गई हैं। 
 
कंगना ने कहा, मैंने कभी राजकुमार हिरानी या संजय लीला भंसाली या धर्मा प्रोडक्शन, YRF या फिर खान्स की फिल्मों की तरह कोई कंवेंशनल फिल्में नहीं की। लेकिन मैं टॉप लीडिंग एक्ट्रेस हूं जिसने अपना नाम खुद बनाया है। ये खुद में एक केस स्टडी है। मैं भले ही 'द डर्टी पिक्चर' में अवसर देखने में असफल रही लेकिन मुझे इसका पछतावा नहीं है।
 
फिल्म द डर्टी पिक्चर में काम के लिए विद्या बालन को नेशनल अवॉर्ड दिया गया था। कंगना ने हाल में ही बॉलीवुड में अपने 16 साल पूरे किए हैं। उन्होंने फिल्म 'गैंगस्टर' से डेब्यू किया था।
ये भी पढ़ें
जैकलीन फर्नांडिस पर ईडी का बड़ा एक्शन, जब्त की एक्ट्रेस की 7 करोड़ की संपत्ति