मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. katrina kaif announces film merry christmas with vijay sethupathi
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 दिसंबर 2021 (13:29 IST)

कैटरीना कैफ ने की अपनी अगली फिल्म 'मैरी क्रिसमस' की घोषणा, विजय सेतुपति संग आएंगी नजर

कैटरीना कैफ ने की अपनी अगली फिल्म 'मैरी क्रिसमस' की घोषणा, विजय सेतुपति संग आएंगी नजर - katrina kaif announces film merry christmas with vijay sethupathi
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल संग 9 दिसंबर को राजस्थान में शादी रचाई थी। शादी के बाद यह न्यूली मैरिड कपल अब काम पर लौट चुका है। बीते दिन कैटरीना को फिल्ममेकर श्रीराम राघवन के साथ सेट पर देखा गया था।

 
अब कैटरीना कैफ ने क्रिसमस के मौके पर अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम माघवन कर रहे हैं। फिल्म का नाम 'मैरी क्रिसमस' है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ साउथ स्टार विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी।
 
कैटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। तस्वीर में एक्ट्रेस विजय सेतुपति के अलावा फिल्म के निर्माता और निर्देशक के साथ नजर आ रही हैं। 
 
इस तस्वीर के साथ कैटरीना ने लिखा, नई शुरुआत… 'मैरी क्रिसमस' फिल्म के लिए निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ सेट पर वापसी। मैं हमेशा से श्रीराम सर के साथ काम करना चाहती थी, थ्रिलर फिल्म बनाने में वह मास्टर हैं, उनके द्वारा निर्देशित किया जाना सम्मान की बात है 
 
एक्ट्रेस ने लिखा, उनके द्वारा निर्देशित की जाने वाली और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म के लिए विजय सेतुपति के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।
 
बता दें कि विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की इस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म के पहले शेड्यूल को पिछले हफ्ते मुंबई में शुरू कर दिया गया है। फिल्म मेरी क्रिसमस को साल 2022 में क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।