मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny deol announces schedule wrap of gadar 2 shares his first look
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 दिसंबर 2021 (11:24 IST)

सनी देओल ने पूरी की 'गदर 2' के पहले शेड्यूल की शूटिंग, शेयर किया फिल्म से अपना फर्स्ट लुक

सनी देओल ने पूरी की 'गदर 2' के पहले शेड्यूल की शूटिंग, शेयर किया फिल्म से अपना फर्स्ट लुक - sunny deol announces schedule wrap of gadar 2 shares his first look
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी सुपरहिट फिल्म 'गदर' के सीक्वल से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार है। इस फिल्म में सनी के साथ एक बार फिर अमीषा पटेल नजर आएंगी। बीते कुछ दिनों से सनी इस फिल्म की शूटिंग में बिजी है। 

 
अब सनी देओल ने फिल्म गदर 2 के लिए पहले शेडयूल की शूटिंग पूरी कर ली है। 'गदर' में सनी देओल के तारा सिंह और अमीषा पटेल के सकीना के किरदार को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। बॉलीवुड फिल्मकार अनिल शर्मा गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल गदर 2 बना रहे हैं। 
 
इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों हिमाचल प्रदेश में चल रही है। सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी होने की जानकारी शेयर की। उन्होंने फिल्म से जुड़ा अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया।
 
तस्वीर शेयर कर सनी देओल ने लिखा, केवल कुछ भाग्यशाली लोगों को ही अद्भुत कैरेक्टर को लाइफ में वापस लाने का मौका मिलता है। 20 साल बाद पेश है तारा सिंह! #गदर 2 का पहला शेड्यूल पूरा किया। धन्य महसूस कर रहा हूं।
 
'गदर 2' में सनी और अमीषा के साथ फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में होंगे। उत्कर्ष ने पहली फिल्म में सनी और अमीषा के बेटे की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 2022 में रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस की चपेट में आए अर्जुन बिजलानी, वीडियो शेयर करके फैंस को दी यह सलाह