बॉलीवुड 2021 : कैटरीना कैफ, वरुण धवन सहित इन सेलिब्रिटीज ने की इस साल शादी
साल 2021 कई सितारों के लिए खास रहा है। इस साल कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंधे हैं। किसी ने बेहद सिंपल तरीके से शादी रचाई तो किसी ने शाही अंदाज में अपने जीवन की नई शुरुआत की है। साल 2021 की सबसे चर्चित शादियों में वरुण धवन और कैटरीना कैफ- विक्की कौशल की शादी भी शामिल है। आइए 2021 की बॉलीवुड शादियों पर नजर डालें....
वरुण धवन - नताशा दलाल
शिल्पा राव - रितेश कृष्णन दीया मिर्जा - वैभव रेखी एवलिन शर्मा - तुषान यामी गौतम - आदित्य धर राजकुमार राव - पत्रलेखा पूजा बनर्जी - कुणाल वर्मा कैटरीना कैफ - विक्की कौशल अंकिता लोखंडे - विक्की जैन