गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan reached ujjain mahakal to seek blessings for atrangi re photos viral
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (13:18 IST)

बाबा महाकाल के दरबार पहुंचीं सारा अली खान, 'अतरंगी रे' की सफलता के लिए लिया आशीर्वाद

बाबा महाकाल के दरबार पहुंचीं सारा अली खान, 'अतरंगी रे' की सफलता के लिए लिया आशीर्वाद - sara ali khan reached ujjain mahakal to seek blessings for atrangi re photos viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की फिल्म 'अतरंगी रे' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में सारा के साथ धनुष और अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं। वहीं सारा इन दिनों इंदौर में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस इंदौर से उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं। 
सारा अली खान ने उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर से अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीरों में सारा महाकाल के दरबार में हाथ जोड़े खड़ी नजर आ रही हैं। उनके गले में महाकाल का स्टोल है और माथे पर चंदन लगा हुआ है। 
तस्वीरों में सारा अली खान सफेद चिंकारी सलवार सूट पहने भक्ति में रमी हुई नजर आ रही हैं। सारा ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है, 'जय महाकाल।' सारा ने हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म अतरंगी रे की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया। 
बता दें कि सारा अली खान सभी धर्मों का बहुत आदर करती हैं। एक्ट्रेस को आए दिन मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे जाते हुए देखा जाता रहा है। 
बता दें कि सारा अली खान सभी धर्मों का बहुत आदर करती हैं। एक्ट्रेस को आए दिन मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे जाते हुए देखा जाता रहा है। 
ये भी पढ़ें
टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' का टीजर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में धमाका करेगी फिल्म