गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushmita sen love life actress affairs
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 दिसंबर 2021 (10:57 IST)

रोहमन शॉल से पहले इन लोगों को डेट कर चुकी हैं सुष्मिता सेन

रोहमन शॉल से पहले इन लोगों को डेट कर चुकी हैं सुष्मिता सेन - sushmita sen love life actress affairs
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। सुष्मिता ने हाल ही में अपने से 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग ब्रेकअप कर लिया है। यह पहली बार नहीं है जब सुष्मिता का नाम किसी से जुड़ा हो और उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया हो। सुष्मिता के कई अफेयर रह चुके हैं।

 
विक्रम भट्ट-
सुष्मिता सेन का नाम सबसे पहले निर्देशक विक्रम भट्ट के साथ जुड़ा था। विक्रम भट्ट ने अपनी फिल्म 'दस्तक' से सुष्मिता को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। इसी के बाद दोनों को अफेयर शुरु हुआ था। उस समय सुष्मिता की उम्र महज 20-21 की थी। बताया जाता है कि सुष्मिता के लिए विक्रम ने अपनी पत्नी अदिती भट्ट को तलाक दे दिया था। हालांकि बाद में सुष्मिता और विक्रम का रिश्ता टूट गया था।
 
संजय नारंग-
विक्रम भट्ट से ब्रेकअप के बाद सुष्मिता का नाम होटल व्यवसायी संजय नारंग के साथ जुड़ गया था। दोनों की सगाई की खबरें भी आई थीं। लेकिन ये दोनों जल्द ही अलग हो गए थे।
 
सबीर भाटिया-
सबीर भाटिया के साथ भी सुष्मिता की लव स्टोरी की खबरें सामने आई थी। सबीर भाटिया ने सुष्मिता को 10.5 कैरेट की शानदार रिंग भी गिफ्ट की थी। बाद में सुष्मिता ने सबीर के साथ दूरियां बनाते हुए उन्हें अपना सिर्फ अच्छा दोस्त बता दिया था।
 
रणदीप हुड्डा-
सुष्मिता सेन और रणवीर हुड्डा के अफेयर की खबरें भी जमकर वायरल हुई थी। दोनों ने फिल्म कर्मा और होली में साथ काम किया था। उसी दौरान दोनों की डेटिंग की खबरें भी जोरों पर थीं। हालांकि, ये रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया।
 
बंटी सजदेह-
सेलिब्रिटी मैनेजर बंटी सचदेव का नाम भी सुष्मिता सेन के साथ जुड़ चुका है। बंटी कभी सुष्मिता के भी मैनेजर थे। बताया जाता है कि सुष्मिता बंटी के साथ अपने रिलेशन को लेकर काफी सीरियस थीं, लेकिन बाद में बंटी का नाम अन्य एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा जिसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। 
 
वसीम अकरम-
कई एक्ट्रेसेस की तरह सुष्मिता सेन का भी क्रिकेटर के संग नाम जुड़ चुका है। पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ सुष्मिता का लव अफेयर उनके सबसे चर्चित अफेयर्स में से रहा था। दोनों ने लंबे वक्त तक डेटिंग की थी। 
 
मुदस्सर अजीजी-
साल 2010 में फिल्म 'दुल्हा मिल गया' की शूटिंग के दौरान सुष्मिता का दिल फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज पर आ गया था। खबरों के अनुसार मुदस्सर सुष्मिता के घर में आकर ही रहने लगे थे, लेकिन यह रिश्ता भी शादी तक नहीं पहुंच पाया था।
 
इम्तियाज खत्री-
बिजनेसमैन इम्तियाज़ खत्री के साथ सुष्मिता सेन की डेटिंग की खबरें भी खूब चर्चा में रही थीं।
ये भी पढ़ें
सनी देओल ने पूरी की 'गदर 2' के पहले शेड्यूल की शूटिंग, शेयर किया फिल्म से अपना फर्स्ट लुक