• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny leone new song machhli will release on 27 december
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (15:57 IST)

'मधुबन' के बाद सनी लियोनी का अगला गाना 'मछली' इस दिन होगा रिलीज

'मधुबन' के बाद सनी लियोनी का अगला गाना 'मछली' इस दिन होगा रिलीज - sunny leone new song machhli will release on 27 december
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों भले ही फिल्मों में कम नजर आ रही हैं, लेकिन वह अपने म्यूजिक वीडियो से धूम मचा रही हैं। हाल ही में सनी लियोनी का गाना 'मधुबन' रिलीज हुआ था। अब एक्ट्रेस का एक और गाना रिलीज होने जा रहा है।

 
सनी लियोनी का गाना 'मछली' 27 दिसंबर को रिलीज होगा। सनी लियोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गाने का एक पोस्टर शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। 
 
पोस्टर को शेयर करते हुए सनी लियोनी ने लिखाल आपका इंतजार खत्म हुआ, द हॉटेस्ट मछली 27 दिसंबर को सभी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रहा है।
 
वर्क फ्रंट की बात करे तो सनी लियोनी के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट हैं। वह जल्द ही मलयालम मनोवैज्ञानिक फिल्म 'शेरो' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म पट्टा है, जो एक आर राधाकृष्णन द्वारा निर्देशित है। एक्ट्रेस के पास वीरमहादेवी भी है, जो उनकी अगली बहुभाषी युद्ध-नाटक फिल्म है।
 
ये भी पढ़ें
गायक मोहम्‍मद रफी के बारे में 10 बातें जो आप नहीं जानते होंगे