गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan welcomes anil kapoor in film fighter
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (15:05 IST)

अनिल कपूर के बर्थडे पर फैंस को मिला खास तोहफा, रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ इस फिल्म में आएंगे नजर

anil kapoor
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर 24 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक्टर के बर्थडे पर उनके फैंस को एक खास तोहफा मिला है। अनिल कपूर की रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' में एंट्री हो गई है।

 
इस फिल्म का निर्देशन ‘वॉर’ के लिए मशहूर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। रितिक रोशन ने अनिल कपूर संग एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। 
 
रितिक रोशन ने लिखा, मैं उस व्यक्ति को हैप्पी बर्थडे कहना चाहता हूं, जिसे देखकर मैं बड़ा हुआ हूं। मेरी बधाई स्वीकार करें अनिल सर। आपको सेट पर असिस्ट करते-करते आखिरकार मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिल ही गया है। मैं आपके साथ फाइटर में स्क्रीन शेयर करने के लिए उत्साहित हूं।
 
फिल्म निर्माताओं के अनुसार, यह फिल्म भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी, कुर्बानी और देशभक्ति को दिखाती है। फाइटर आनंद और रितिक रोशन की साथ में तीसरी फिल्म है। इससे पहले ये दोनों बैंग बैंग और वॉर में काम कर चुके हैं। यह फिल्म 26 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
फिल्मकार केएस सेतुमाधवन का 90 वर्ष की आयु में निधन