सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urvashi rautela becomes first indian to be honored with symbol of armour by israel
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (17:16 IST)

सिंबल ऑफ आर्मर के प्रतीक से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय बनीं उर्वशी रौटेला

Urvashi Rautela
बॉलीवुड की खूससूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला अक्सर चर्चा में रहती हैं। उर्वशी इंटरनेशनल लेवल तक अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं। एक्ट्रेस अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ रही है। 

 
अब उर्वशी रौटेला के नाम के साथ एक और कामयाबी जुड़ गई है। उर्वशी को सिंबल ऑफ आर्मर के प्रतीक से सम्मानित किया गया है। उर्वशी रौटेला पहली भारतीय हैं, जिन्हें इजरायली सेना मोशे लेवी से आर्मर के प्रतीक से सम्मानित किया गया है जो किसी भी भारतीय के लिए एक बड़ा सम्मान की बात है।
 
उर्वशी रौटेला जल्द ही जियो स्टूडियोज की वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। उर्वशी द्विभाषी थ्रिलर 'ब्लैक रोज' के साथ-साथ 'थिरुट्टू पायले 2' के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं। 
 
उर्वशी को हाल ही में गुरु रंधावा के साथ उनके गीत डूब गए और मोहम्मद रमजान के साथ वर्साचे बेबी के लिए एक ब्लॉकबस्टर प्रतिक्रिया मिली। उर्वशी रौटेला सरवना के साथ 200 करोड़ के बड़े बजट की फिल्म द लीजेंड के साथ तमिल में शुरुआत करेंगी। उर्वशी ने जियो स्टूडियो और टीसीरीज के साथ तीन-फिल्मों का अनुबंध भी किया है।
ये भी पढ़ें
रोहमन शॉल से पहले इन लोगों को डेट कर चुकी हैं सुष्मिता सेन