• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shweta tiwari raise the temperature in bralette and shorts bold photos goes viral
Last Modified: रविवार, 6 जुलाई 2025 (17:12 IST)

ब्रालेट-शॉर्ट्स पहने समंदर में अठखेलियां करती दिखीं श्वेता तिवारी, कातिलाना अंदाज में दिए पोज

Shweta tiwari hot photos
श्वेता तिवारी 44 साल की उम्र में भी अपनी हॉट एंड ग्लैमरस अदाओं से इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं। श्वेता का स्टाइलिश अंदाज देखकर कहना मुश्किल है कि वह दो बच्चों की मां हैं। हॉटनेस के मामले में श्वेता अपनी बेटी पलक तिवारी को भी मात देती हैं।
 
श्वेता तिवारी हाल ही में वेकेशन मनाने मॉरीशस गई थीं। श्वेता वेकेशन से तो वापस लौट आई हैं, लेकिन अपनी फोटोज शेयर करने का सिलसिला जारी है। इस बार श्वेता ने ब्रालेट और शॉर्ट्स में कुछ सुपरबोल्ड तस्वीरें शेयर की है। 
 
श्वेता मल्टीकलर ब्रालेट और डेनिम शॉर्ट्स पहने समंदर किनारे मस्ती करती नजर आ रही है। कभी वह समंदर के पानी से अठखेलियां करती तो कभी रेत पर चलती दिख रही हैं। 
 
श्वेता ने मिनिमल मेकअप, खुले बालों और आंखों पर सनग्लासेस लगाकर अपना लुक कम्प्लीट किया है। एक्ट्रेस अपना परफेक्ट फिगर और क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।
 
श्वेता तिवारी का यह कातिलाना अंदाज देखकर फैंस मदहोश हो गए हैं। फैंस उनकी तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, '25 साल की लड़की'। एक अन्य ने लिखा, 'ये लगती ही नहीं कि 44 साल की हैं, अभी भी 28-30 की ही दिख रही हैं।'