मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. parag tyagi emotional post after 9 days of wife shefali jariwala death
Last Modified: रविवार, 6 जुलाई 2025 (12:35 IST)

मैं तुम्हें हर जन्म में प्यार करूंगा, शेफाली जरीवाला की मौत के 9 दिन बाद पराग त्यागी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Shefali Jariwala death
'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला के असमय निधन से अपने परिवार और दोस्तों को गहरा झटका लगा है। शेफाली ने महज 42 साल की उम्र में 27 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस की मौत के बाद उनके पति पराग त्यागी बुरी तरह टूट गए हैं। 
 
शेफाली जरीवाला की मौते के 9 दिन बाद पराग त्यागी ने एक इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने शेफाली संग कई अनसीन रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है। किसी तस्वीर में शेफाली और पराग एक दूसरी की बाहों में नजर आ रहे हैं, तो किसी में एक-दूसरे को किस करते दिख रहे हैं। 
 
इन तस्वीरों के साथ पराग ने इमोशनल पोस्ट लिखा, परी, मैं तुम्हें हर बार जन्म लेते ही पा लूंगा और मैं तुम्हें हर जन्म में प्यार करूंगा। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता हूं, मेरी गुंडी, मेरी छोकरी।' 
 
पराग की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स कमेंट करकें उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हिम्मत रखो, लेकिन सिर्फ उनका शरीर गया है वो हमेशा तुम्हें प्यार करेंगी।' 
 
बता दें कि शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी की मुलाकात 2010 में हुई थी। दोनों ने 2014 में शादी रचाई थी। शेफाली की यह दूसरी शादी थी। शेफाली और पराग ने रियलिटी शो 'नच बलिए' में साथ काम किया था। 
 
ये भी पढ़ें
धुरंधर का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, गैंगस्टर अवतार में दिखे रणवीर सिंह, इस दिन रिलीज होगी फिल्म