शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actor arjun bijlani tests covid 19 positive
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 दिसंबर 2021 (11:45 IST)

कोरोनावायरस की चपेट में आए अर्जुन बिजलानी, वीडियो शेयर करके फैंस को दी यह सलाह

कोरोनावायरस की चपेट में आए अर्जुन बिजलानी, वीडियो शेयर करके फैंस को दी यह सलाह - actor arjun bijlani tests covid 19 positive
मनोरंजन जगत में इन दिनों कोरोनावायरस का कहर देखने को मिल रहा है। कई सेलेब्स इस महामारी से संक्रमित हो रहे हैं। हाल ही में टीवी एक्टर नकुल मेहता के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी। अब अर्जुन बिजलानी भी इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं। 

 
अर्जुन बिजलानी ने एक वीडियो शेयर केके अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। इस वीडियो में अर्जुन कैमरे की और मुडकर पोज देते नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में 'एक मैं और एक तु' गाना सुनाई दे रहा है। वीडियो में अर्जुन पहाड़ी वादियों में नजर आ रहे हैं। हालांकि अर्जुन ने खुद को होम इसोलेशन में बताया है इसलिए ये वीडियो पुराना लग रहा है।
 
इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, जब आप जानते हैं कि आप पॉजिटिव हैं तब ऐसे ही कोरोना आपके लिए गाना गाता है और कुछ ऐसा ही आपका एक्सप्रेशन रहता है। हल्के लक्षण हैं, अपने कमरे में आइसोलेट हूं अपना अच्छे से ख्याल रख रहा हूं। मुझे अपनी दुआओं में जरूर रखें। फील करो रील करो। प्लीज बहुत ज्यादा सावधान रहें और मास्क का प्रयोग करें। भगवान सभी का भला करें।
 
बता दें कि अर्जुन बिजलानी टीवी की दुनिया के एक जाने-माने कलाकार हैं। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह कुछ दिनों पहले रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' की शूटिंग कर रहे थे। अर्जुन इन दिनों 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में नजर आ रहे हैं।