सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan and kiara advani film satyaprem ki katha trailer will release on june 5
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : रविवार, 4 जून 2023 (13:11 IST)

कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' का नया पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' का नया पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर | kartik aaryan and kiara advani film satyaprem ki katha trailer will release on june 5
satyaprem ki katha: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में एक बार फिर रोमांस करते नजर आने वाले हैं। हाल में जारी हुए फिल्म के दिलचस्प टीजर के बाद दर्शकों पर इस रोमांटिक लव स्टोरी का क्रेज देखते ही बन रहा है। फैंस इस रोमांटिक फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए 'सत्यप्रेम की कथा' के ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म का एक रोमांटिक पोस्टर सामने आया है। पोस्टर में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी नजर आ रही हैं। 
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, 'आज के बाद तू मेरी रहना। सत्यप्रेम की कथा का ट्रेलर कल यानि 5 जून को 11:11 बजे रिलीज होगा।'
 
फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है। इस फिल्म में दूसरी बार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी पर्दे पर एक-साथ काम करते दिखाई देने वाले हैं। फिल्म 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
परवीन बाबी की बायोपिक में नजर आएंगी उर्वशी रौटेला, बोलीं- मैं आपको गर्व महसूस करवाऊंगी...