मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urvashi rautela will be seen in parveen babi biopic
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 4 जून 2023 (13:44 IST)

परवीन बाबी की बायोपिक में नजर आएंगी उर्वशी रौटेला, बोलीं- मैं आपको गर्व महसूस करवाऊंगी...

परवीन बाबी की बायोपिक में नजर आएंगी उर्वशी रौटेला, बोलीं- मैं आपको गर्व महसूस करवाऊंगी... | urvashi rautela will be seen in parveen babi biopic
Parveen Babi Biopic: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का दौर चल रहा है। बॉलीवुड, राजनीति और खेल जगत से जुड़े कई दिग्गओं की बायोपिक फिल्मों बन चुकी है। बायोपिक फिल्मों में कई कलाकार अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुके हैं। वहीं अब उर्वशी रौटेला भी जल्द ही एक बायोपिक में नजर आने वाली हैं।
 
उर्वशी रौटेला दिग्गज एक्ट्रेस परबीन बाबी की बायोपिक में दिखेंगी। उन्होंने इस बारे में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी किया है। जिसमें वह एक्ट्रेस को प्राउड फील कराने की बात कह रही हैं। परवीन बाबी ने अपना करियर साल 1972 में बतौर मॉडल शुरू किया था। इसके बाद 1973 में फिल्म 'चरित्र' से एक्टिंग डेब्यू किया था।
 
उर्वशी ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें लिखा दिख रहा है वसीम एस कान की फिल्म। स्टोरी लाइन धीरज मिश्रा ने लिखी है। उसमें बोल्ड लेटर्स में परवीन बाबी का नाम लिखा है और साथ ही दो पैराग्राफ हैं, जिसमें लिखा है कि ये फिल्म एक्ट्रेस के फिल्मी करियर के साथ-साथ उनकी पर्नसल लाइफ के बारे में बताएगी। 
 
इसके साथ उर्वशी ने कैप्शन में लिखाल 'बॉलीवुड असफल रहा लेकिन मैं आपको गर्व महसूस करवाऊंगी परवीन बाबी। ऊं नम: शिवाय। वाकई ये नया सफर जादूई है।' 
 
बता दें कि परवीन बाबी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था। परवीन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती थीं। एक्ट्रेस 50 साल की उम्र में 22 जनवरी 2005 को अपने फ्लैट में मृत पाई गई थीं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
जब नीना गुप्ता ने विवियन रिचर्ड्स को दी अपनी प्रेग्नेंसी की खबर, मिला था यह जवाब