बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor khan gets maa ke haath ka maalish from babita kapoor photo viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020 (18:03 IST)

प्रेग्नेंट करीना कपूर का खास ख्याल रख रहा परिवार, मां बबीता से हेड मसाज कराते हुए तस्वीर हुई वायरल

Kareena Kapoor
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपनी प्रेंग्नेंसी पीरियड इन्जॉय कर रही हैं। करीना का परिवार उनका पूरा ख्याल रख रहा है। इस बीच वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
 
हाल ही में करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी मां बबीता उनके सिर पर मालिश कर रही हैं। करीना ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'मां के हाथ की मालिश।' 
 
तस्वीर में करीना ने कफ्तान पहना हुआ है, जिसमें उनका बेबी बंप भी साफ नजर आ रहा है। वहीं, करीना की मां बबीता ने पिंक कलर की शर्ट पहनी है। करीना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ नजर आ रहा है।
 
बता दें, करीना ने हाल ही में बताया था कि जब उन्होंने सैफ अली खान को अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया तो उनका कैसा रिएक्शन था। करीना ने कहा था कि उन्हें परिवार से बिल्कुल भी फिल्मी रिएक्शन नहीं मिला। यहां तक की सैफ का रिएक्शन भी नॉर्मल था।
 
करीना कपूर छठे महीने की प्रेंग्नेंट हैं। उनका इन दिनों विशेष ख्याल रखा जा रहा है। करीना ने हाल ही में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग खत्म की हैं। फिल्म में करीना के साथ आमिर खान लीड रोल में नजर आएंगे। 
 
ये भी पढ़ें
सेलिना जेटली ने की राजस्थानी चूड़ियों को बॉयकॉट करने की मांग, बताई ये बड़ी वजह