रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mirzapur 2 kaleen bhaiya maid prashansa sharma aka radha hot photos goes viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020 (17:23 IST)

रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं 'मिर्जापुर 2' के कालीन भइया की नौकरानी राधा, देखिए तस्वीरें

रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं 'मिर्जापुर 2' के कालीन भइया की नौकरानी राधा, देखिए तस्वीरें - mirzapur 2 kaleen bhaiya maid prashansa sharma aka radha hot photos goes viral
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' रिलीज हो चुकी है। इस वेब सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुगल, विजय वर्मा, कुलभूषण खरबंदा मुख्‍य भूमिकाओं में हैं। लेकिन इस बार महिला किरदारों ने भी खूब ध्‍यान खींचा है।
 
 
जहां पहले सीजन में महिलाएं डरी सहमी दिखी थी, तो इस सीजन में उन्‍होंने अत्‍याचार के खिलाफ आवाज उठाई है। चाहे वह कालीन भैया की पत्‍नी बीना हो गया नौकरानी राधा।
 
 


मिर्जापुर में कालीन भइया की नौकरानी राधा की भी काफी चर्चा हो रही है। वही नौकरानी जो पूरी सीरीज में डरी डरी नजर आती है। लेकिन डरी सहमी नजर आनेवाली राधा असल जिंदगी में बेहद बोल्‍ड हैं।
 
राधा यानी प्रशंसा शर्मा की इंस्‍टाग्राम पर मौजूद तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि वह बेहद स्‍टाइलिश और बोल्‍ड हैं। प्रशंसा शर्मा झारखंड में पैदा हुई हैं। उन्‍होंने देहरादून से अपनी पढ़ाई की है।
 
प्रशंसा शर्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से दर्शनशास्त्र में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। इसके बाद वह मुंबई आ गईं। प्रशंसा को पहचान ‘मिर्जापुर’ से ही मिली है। लेकिन इससे पहले वो फिल्म Goatbait और Office Vs. Office में काम कर चुकी हैं।
 
ये भी पढ़ें
प्रेग्नेंट करीना कपूर का खास ख्याल रख रहा परिवार, मां बबीता से हेड मसाज कराते हुए तस्वीर हुई वायरल