गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. I hope OTT dont start thinking stars are needed to bring in audiences: Rasika Dugal
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020 (16:55 IST)

बड़े स्टार्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख करने पर ‘मिर्ज़ापुर’ एक्ट्रेस रसिका दुग्गल को सता रहा डर, बोलीं- कहीं मेकर्स को ये न लगे कि...

बड़े स्टार्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख करने पर ‘मिर्ज़ापुर’ एक्ट्रेस रसिका दुग्गल को सता रहा डर, बोलीं- कहीं मेकर्स को ये न लगे कि... - I hope OTT dont start thinking stars are needed to bring in audiences: Rasika Dugal
कोरोना महामारी में ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बनकर उभरा है। अब अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे बड़े कलाकारों की फिल्में भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो रही हैं। कुछ लोगों ने इस कदम का स्वागत किया है, वहीं दूसरी ओर ‘मिर्ज़ापुर’ में कालीन भैया की पत्नी ‘बीना’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रसिका दुग्गल को एक डर सता रहा है।

एक इंटरव्यू के दौरान रसिका कहती हैं, “मुझे लगता है कि अभी तक सार्वजनिक तौर पर नंबर्स रिलीज़ नहीं हुई हैं, इसलिए यहाँ नंबर्स का रेस नहीं है। यहाँ फिल्मों की तरह नंबर्स के पीछे नहीं भागते बल्कि अच्छे कंटेंट पर ज़ोर होता है। इसलिए, होड़ अधिक दिलचस्प कंटेंट बनाने और एक निश्चित नंबर को पाने के बीच है।”

‘मिर्ज़ापुर’ एक्ट्रेस ने बड़े कलाकारों के ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख करने से पैदा हुए अपने डर के बारे में भी खुलासा किया। रसिका ने कहा, “मैं आशा करती हूं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नंबर्स रिलीज नहीं करेंगी और वे यह सोचना शुरू नहीं करेंगे कि ऑडियंस को जुटाने के लिए स्टार्स की जरूरत होगी। अगर वे नंबर्स रिलीज भी करते हैं, तो मैं उम्मीद करती हूं कि उससे यह नहीं पता चलना चाहिए कि केवल स्टार्स ही ऑडियंस लाते हैं। मुझे उम्मीद है कि नंबर्स से खुलासा होगा कि अच्छा कंटेंट ऑडियंस को खींचता है। हालांकि, एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्हें ऑडियंस पर पूरा भरोसा है।
 

रसिका दुग्गल ‘मिर्जापुर’ के अलावा ‘दिल्ली क्राइम’, ‘आउट ऑफ लव’, ‘मेड इन हेवन’ और ‘ए सुटेबल बॉय’ जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान से फैन ने पूछा- क्या 'मन्नत' बेचने वाले हो? एक्टर ने दिया यह जवाब