• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. fact check of itbp hoarding to boycott chinese products this diwali
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (11:43 IST)

Fact Check: चीनी सीमा पर तैनात ITBP ने दिवाली पर चीनी सामान के बहिष्कार की अपील की? जानिए सच

Fact Check: चीनी सीमा पर तैनात ITBP ने दिवाली पर चीनी सामान के बहिष्कार की अपील की? जानिए सच - fact check of itbp hoarding to boycott chinese products this diwali
सोशल मीडिया पर चीनी सामान के बहिष्कार वाले एक होर्डिंग की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें लिखा है- “मैं चीन को सीमा में घुसने नहीं दूंगा, तुम दीपावली पर चीन का सामान मत खरीदना।” दावा किया जा रहा है चीनी सामान के बहिष्कार की ये अपील भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ( ITBP) ने जारी की है।



क्या है सच-

ITBP की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमें ऐसा कोई अपडेट नहीं मिला, जिससे पुष्टि होती हो कि इस सीमा बल की तरफ से चीनी सामान के बहिष्कार की अपील हुई है।

पड़ताल में हमें केंद्र सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की तरफ से PIB Fact Check के ट्विटर हैंडल का एक ट्वीट मिला, जिसमें साफ किया है कि ITBP द्वारा इस तरह का कोई बयान जारी नहीं हुआ। ITBP ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट किया है।

ये भी पढ़ें
घाटमपुर से कांग्रेस प्रत्याशी ने बांटे नोट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो