सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Karan Johar, KL Rahul, Condom, Hardik Pandya
Written By

केएल राहुल के कमरे से मां को मिला कंडोम, यह क्रिकेटर कहता है करके आया हूं

करण जौहर
करण जौहर के चैट शो में केएल राहुल और हार्दिक पंड्या नजर आएं। उन्होंने कई ऐसी बातें की जिन्हें जान कर आप हैरान रह जाएंगे। ड्रेसिंग रूम के तो खुलासे उन्होंने किए ही, साथ में उन्होंने अपनी सेक्स लाइफ के राज भी खोल डाले। 
 
बात करने में माहिर करण ने भारतीय ओपनर से केएल राहुल से पूछा कि उनका शर्मिंदगी भरा पल कौन सा है? राहुल ने जो बात बताई उसे सुन आप हैरान रह जाएंगे। 
 
राहुल ने बताया कि एक बार उनके कमरे से उनकी मां को कंडोम मिल गया था। वे नाराज हुईं। राहुल के पिता से उन्हें डांटने के लिए कहा। पिता ने खूब डांटा। बाद में तारीफ भी की कि वे सुरक्षित संबंध बनाते हैं। 
 
हार्दिक पंड्या ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार सेक्स किया था तो वे घर आए। उन्होंने अपने माता-पिता से कहा कि आज करके आया हूं। यह सुन कर करण को यकीन नहीं हुआ कि कोई अपने माता-पिता से ऐसा भी कह सकता है।