शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. karan johar says khushi kapoor and mizaan make bollywood debut in 2019
Written By

करण का खुलासा, साल 2019 में ये स्टारकिड्स करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू

करण का खुलासा, साल 2019 में ये स्टारकिड्स करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू - karan johar says khushi kapoor and mizaan make bollywood debut in 2019
बॉलीवुड में स्टारकिड्स को लांच करने के लिए मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने आलिया भट्ट से लेकर जाह्नवी कपूर तक को सिनेमा जगत में एंट्री दिलाई है। हाल ही में नेहा धूपिया के रेडियो शो नो फिल्टर नेहा पर गेस्ट बनकर पहुंचे करण जौहर ने बताया कि साल 2019 में कौन से स्टारकिड्स बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं। 
 
करण ने बताया कि 2019 में बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर और जावेद जाफरी का बेटे मिजान सिनेमा जगत में कदम रख सकते हैं। करण ने कहा, मिजान शानदार काम करेगा, वह एक पोटेंशियल बिग स्टार है और जबरदस्त डांसर भी। जहां तक खुशी की बात है तो वह बहुत खूबसूरत और प्यारी है।
 
जाह्नवी के फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने के बाद से ही उनकी छोटी बहन ख़ुशी कपूर के बॉलीवुड डेब्यू की खबरें आने लगी थी। वहीं खबरों की मानें तो मिजान को बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली लांच करने जा रहे हैं। खुशी की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हैं। हालांकि, उन्हें अब तक किसी फिल्म के लिए साइन नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें
फॉर्महाउस में सलमान खान ने मनाया जन्मदिन, कौन-कौन पहुंचा बधाई देने