सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan and ranbir kapoor fight at karan johar house
Written By

करण जौहर के घर भिड़े रणबीर और वरुण, नहीं देखना चाहते एक-दूसरे का चेहरा!

करण जौहर के घर भिड़े रणबीर और वरुण, नहीं देखना चाहते एक-दूसरे का चेहरा! - varun dhawan and ranbir kapoor fight at karan johar house
बॉलीवुड इंडस्ट्री में फीमेल स्टार्स के बीच कैट फाइट्स और मनमुटाव की खबरें तो सामने आती रहती हैं लेकिन मेल स्टार्स के बीच ऐसा कम ही देखा जाता है। अब ऐसा कुछ हुआ है कि इंडस्ट्री के दो टॉप एक्टर्स के बीच मनमुटाव की खबरें आई हैं। 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर और वरुण धवन के बीच काफी समय से बातचीत बंद है। कहा यह भी जा रहा है कि जिस रूम में रणबीर रुकते हैं, वहां रुकने से वरुण इंकार कर देते हैं और इसी तरह जहां वरुण रुकते हैं, वहां रणबीर रुकने से इंकार कर देते हैं। 
 
खबरों के अनुसार, करण जौहर के घर पर रखी गई एक पार्टी में इन दोनों स्टार्स के बीच में कहासुनी हो गई थी और इसके बाद इन दोनों ही स्टार्स के बीच बातचीत बंद हो गई है। ये दोनों स्टार्स अब एक दूसरे से बात तक नहीं करते है। हालात इतने खराब हुए कि वरुण ने करण को कह दिया कि अगर रणबीर आ रहे हो तो वह उन्हें इंवाइट न करें।
 
हालांकि, एक सूत्र ने इन दोनों स्टार्स के बीच अनबन की खबरें महज अफवाह बताया है। वरुण धवन के करीबी सूत्र ने भी इन खबरों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि वरुण धवन तो करण जौहर के घर महीनों से नहीं गए है। उन्होंने बताया कि रणबीर और वरुण पिछली बार ईशा अंबानी की पार्टी के दौरान मिले थे न कि करण जौहर के घर। 
 
वरुण इन दिनों करण जौहर के प्रॉडक्‍शन में बन रही 'कलंक' की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं जिसमें वह रणबीर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। वहीं, रणबीर, आलिया के साथ अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। फिल्म अगले साल 2019 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
दो आत्माओं का चटपटा मजेदार जोक : जिंदगी भर लटके रहो