गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Gulshan Kumar, Aamir Khan, Ranbir Kapoor, Aamir Khan
Written By

यह फिल्म फिर अटकी, अक्षय और आमिर के बाद रणबीर कपूर भी राजी नहीं

गुलशन कुमार
गुलशन कुमार के जीवन पर फिल्म 'मुगल' बनाने की योजना भूषण कुमार ने बहुत पहले बनाई थी, लेकिन यह फिल्म शुरू ही नहीं हो पा रही है। अक्षय कुमार को लेकर यह फिल्म अनाउंस की गई थी। शिव मंदिर में जाकर भूषण ने अक्षय को साइन किया था और निर्देशन की जवाबदारी सुभाष कपूर को सौंपी गई थी। 
 
यहां तक बात सही चल रही थी, लेकिन इसके बाद रूकावट आने लगी। अक्षय कुमार को स्क्रिप्ट में खामियां नजर आईं और बाद में उन्होंने फिल्म से अपने आपको अलग कर लिया। 
 
अचानक आमिर खान इस फिल्म से जुड़ गए। आमिर फिल्म में अभिनय करेंगे या नहीं इसी बात पर सस्पेंस बना रहा। इसी बीच मीटू के चपेट में निर्देशक सुभाष कपूर आ गए और आमिर फिल्म से अलग हो गए। 
 
बताया जाता है कि निर्माता ने आमिर को फिल्म से जुड़े रहने की अपील की और निर्देशक सुभाष को बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि आमिर अब फिल्म से जुड़े हैं या नहीं यह स्पष्ट नहीं है। 
 
आमिर ने फिल्म में लीड एक्टर के रूप में रणबीर कपूर को लेने की सलाह दी थी। रणबीर कपूर ने हां और ना के बीच सभी को उलझाए रखा। अब सुनने में आया है कि रणबीर कपूर भी यह फिल्म नहीं करना चाहते हैं। 
 
अब एक बार फिर से नए कलाकार की खोज की जा रही है। भूषण कुमार यह फिल्म जरूर बनाएंगे, लेकिन अभी तो वे फिल्म शु‍रू कर लें यही बहुत है। 
ये भी पढ़ें
बालिका वधू फेम विक्रांत मैसी को मिला बड़ा ब्रेक, आएंगे दीपिका संग नजर