बालिका वधू फेम विक्रांत मैसी को मिला बड़ा ब्रेक, आएंगे दीपिका संग नजर
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी शादी के बाद जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म छपाक की शूटिंग शुरू करने वाली है, जो एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म को लेकर एक और ताजा जानकारी सामने आई है कि दीपिका के अपोजिट सीरियल बालिका वधू में नजर आए एक्टर विक्रांत मैसी साइन किया गया है।
विक्रांत हाल ही में वेब सीरीज मिर्जापुर में नजर आए थे। सीरीज में उन्होंने बबलू पंडित का दमदार किरदार निभाया था। समीक्षकों और प्रशंसकों ने उनके रोल की काफी तारीफ की थी। फिल्म छपाक में विक्रांत मैसी विनोद दीक्षित का किरदार निभाएंगे जो लक्ष्मी अग्रवाल के साथ मिलकर एसिड अटैक के खिलाफ़ मुहिम चलाते हैं और पीड़ितों को मदद देते हैं।
फिल्म की निर्देशक मेघना ने विक्रांत को लेने पर कहा कि विक्रांत मैसी वे शख्स हैं जिनके साथ मैं राजी के बाद से काम करना चाहता थी। में 'ए डेथ इन द गंज' से ही उनके काम से बहुत प्रभावित थी और काफी लंबे समय से उनके साथ काम करना चाहती थी। और इसलिए दीपिका के साथ उन्होंने विक्रांत को साइन किया। वहीं दीपिका भी इससे काफी खुश हैं। दीपिका जल्द ही इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी।
दीपिका इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रही हैं। फिल्म देश में फैली हुई एसिड अटैक की समस्या को देश की सबसे बड़ी रोल मॉडल लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी के जरिए बताएगी। फिल्म बायोपिक ना होकर, केवल एक किरदार के जीवन से प्रेरित बताई जा रही है। छपाक, मार्च 2019 से फ्लोर पर जाएगी और अगले साल के अंत तक रिलीज़ होने के लिए तैयार होगी।