• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone and Rajkummar Rao will seen laxmi agarwal biopic
Written By

पहली बार पर्दे पर साथ नजर आएंगे दीपिका पादुकोण और राजकुमार राव

पहली बार पर्दे पर साथ नजर आएंगे दीपिका पादुकोण और राजकुमार राव - deepika padukone and Rajkummar Rao will seen laxmi agarwal biopic
बॉलीवुड के दमदार एक्टर राजकुमार राव जल्द ही एक और खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री दीपिका पादूकोण के साथ नजर आने वाले हैं। खबर है कि एसिड पीडि़ता लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक फिल्म में दीपिका के अपोजिट राजकुमार राव नजर आएंगे।
 
इस फ़िल्म को दीपिका पादुकोण अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बना रही हैं और इसको मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका और मेघना इस फ़िल्म के लीड एक्टर के लिए किसी प्रतिभाशाली अभिनेता की तलाश कर रही थीं। फिल्म में दीपिका के अपोजिट राजकुमार को एकदम परफेक्ट समझा गया और उन्होंने उनके नाम पर मुहर लगा दी।
 
हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि राजकुमार राव इस फ़िल्म में क्या रोल निभाएंगे। दीपिका पादुकोण और राजकुमार राव की इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने वाली है। दोनों कलाकारों को फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई है।
 
दीपिका शादी के बाद यह पहली फिल्म कर रही हैं। वहीं राजकुमार राव की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' पूरी हो चुकी है। उनकी दो और फिल्में 'मेंटल है क्या' और 'मेड इन चाइना' अंडर प्रोडक्शन हैं।
ये भी पढ़ें
मौनी रॉय का देसी लुक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल