सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Shah Rukh Khan, Deepika Padukone, Sanjay Leela Bhansali
Written By

अनुष्का को मिली बड़ी फिल्म, दो खान्स के साथ करेंगी रोमांस!

अनुष्का को मिली बड़ी फिल्म, दो खान्स के साथ करेंगी रोमांस! - Salman Khan, Shah Rukh Khan, Deepika Padukone, Sanjay Leela Bhansali
बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली जल्द ही शाहरुख और सलमान खान को लेकर फिल्म बनाने वाले हैं। पहले इस फिल्म के लिए हीरोइन के रूप में दीपिका पादुकोण का नाम सुनने में आ रहा था लेकिन अब खबरें आ रही है कि अनुष्का शर्मा इस फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं। 
 
अनुष्का शर्मा के लिए ये साल काफी अच्छा रहा है। उनकी फिल्म 'सुई धागा' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, फैंस को भी अनुष्का का रोल काफी पसंद आया। जल्दी ही अनुष्का, शाहरुख खान के साथ फिल्म 'ज़ीरो' में भी नजर आने वाली है। ट्रेलर में अनुष्का के अभिनय की झलक भी मिल रही है।  
 
खबरों अनुसार भंसाली ने अपनी आगामी फिल्म के लिए स्क्रिप्ट को फाइनल कर लिया है और वह चाहते हैं कि अनुष्का इसका हिस्सा बनें।  हालाकि अनुष्का ने अभी तक इस प्रोजेक्ट को साइन नहीं किया है लेकिन संभावना है कि वह इसे जल्द ही साइन कर लेंगी क्योंकि उन्होंने अभी तक भंसाली के साथ कोई भी फिल्म नहीं की है।
 
वहीं, यह भी सुनने में आया है कि इस फिल्म के लिए अनुष्का का नाम सलमान खान ने सुझाया है। सलमान ने अनुष्का के साथ सुल्तान में काम किया था इसलिए उनका अनुष्का के साथ एक अच्छा बांड है। सलमान भी भंसाली के साथ फिल्म करने की पुष्टि कर चुके हैं। 
 
खबरों के अनुसार, यह फिल्म दिलीप कुमार और राजकुमार की मशहूर फिल्म सौदागर की ही तरह होगी। फिल्म की शूटिंग साल 2019 के मध्य में शुरू होगी और इसे साल 2020 में ईद के दौरान रिलीज किए जाने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें
हर आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है : चिंटू ने समझाया इसका अर्थ, पढ़ें लोटपोट कर देने वाला जोक