मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone ranveer singh on honeymoon plan
Written By

हनीमून को लेकर दीपिका ने तोड़ी चुप्पी, बताया प्लान

हनीमून को लेकर दीपिका ने तोड़ी चुप्पी, बताया प्लान - deepika padukone ranveer singh on honeymoon plan
बॉलीवुड के हॉट कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पिछले दिनों अपनी शादी को लेकर मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी। दोनों ने इटली में 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने के बाद भारत में 4 रिसेप्शन का आयोजन किया था। दीपिका ने अपनी शादी के 1 महीने पूरे होने के बाद हनीमून पर चुप्पी तोड़ी है।


हनीमून के सवाल पर दीपिका ने बेहद खास जवाब दिया हैं। दीपिका ने बताया कि फिलहाल उनका हनीमून का कोई प्लान नहीं है। उन्होने कहा कि हम अभी फिल्म की रिलीज़ पर अपना ध्यान दे रहे हैं। फिल्म सिंबा के ट्रेलर पर बात करते हुए दीपिका ने कहा कि यह फिल्म ब्लॉकबास्टर साबित होगी। उन्होने कहा कि हम रणवीर की इस फिल्म पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इसके बाद ही हम हनीमून और जन्मदिन के बारे में सोचेंगे। 
 
दीपिका-रणवीर की शादी के बाद के सेलिब्रेशन दिसंबर तक चले लेकिन अपने टाइट वर्क शेड्यूल के कारण अभी तक दोनों अपने हनीमून पर नहीं जा सके हैं। फिल्म सिंबा का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।