जाह्नवी की तीसरी फिल्म का लुक हुआ लीक, बनीं पहली महिला लडाकू पायलट
फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर जल्द ही करण जौहर की मेगा बजट फिल्म तख्त में भी नजर आने वाली हैं। लेकिन जाह्नवी ने अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग के बजाय तीसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी हैं।
सूत्रों के मुताबिक जाह्नवी कपूर की तीसरी फिल्म गुंजन सक्सेना की बायोपिक हैं, जो 1999 के युद्ध के दौरान कारगिल में तैनात थीं। इसके आउटलुक में जाह्नवी कपूर हाल में ही स्पॉट हुईं। हाल ही में फिल्म से जाह्नवी कपूर का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
गुंजन सक्सेना को भारत की पहली लड़ाकू महिला पायलट होने का गौरव प्राप्त हैं। करगिल युद्ध के दौरान उन्होंने घायल सैनिकों को बचाने और उनकी सुरक्षा के लिए जान की बाजी लगा दी थी। इस बहादुरी भरे कारनामे के लिए गुंजन सक्सेना को शौर्य वीर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वो यह सम्मान पाने वाली प्रथम महिला हैं।
जाह्नवी का गुंजन सक्सेना के लुक में फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस फोटो में वह बिल्कुल गुंजन सक्सेना जैसी ही लग रही हैं। इस बायोपिक फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर करेंगे। जानकारी की मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग साल 2019 में शुरू होने वाली थी। लेकिन इस तस्वीर के सामने आने से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई हैं।
वहीं, जाह्नवी इससे पहले करण जौहर की फिल्म 'तख्त' साइन कर चुकी हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर नजर आएंगे।