गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Karan Johar, Bollywood, RJ, Radio Jockey, Love Guru
Written By

करण जौहर लव गुरु बन देंगे सलाह

करण जौहर लव गुरु बन देंगे सलाह - Karan Johar, Bollywood, RJ, Radio Jockey, Love Guru
चाहे डायरेक्शन हो या डिज़ाइनिंग, एक्टिंग से लेकर एंकरिंग तक, फेमस प्रोड्युसर करण जौहर ने हमेशा कुछ अलग करने की चाह रखी है। अब इसी चाह को आगे बढ़ाते हुए वे कुछ नया करने वाले हैं। 
करण की एंकरिंग प्रतिभा को सभी जानते हैं। वे कई अवॉर्ड शो और साथ ही टीवी शो 'कॉफी विद करण' भी होस्ट कर चुके हैं, लेकिन अब तक उन्होंने आरजे का कम कभी नहीं किया। अब वे यह भी करने वाले हैं। 

 
रेडियो चैनल इश्क एफएम के लिए करण वाकई में आरजे बनने वाले हैं। जिसमें वे लव गुरु बन लोगों को उनके रिलेशनशिप के बारे में सलाह देंगे। मस्ती और हंसाने वाली बातें करने वाले करण को आरजे के रूप में सुनना मज़ेदार होगा। 
 
इसके अलावा करण जौहर अगले साल अपनी शानदार फिल्में लेकर आने वाले हैं। वे फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा सुपरहीरो ट्रायोलोजी के पहले भाग 'ब्रह्मास्त्र' की भी तैयारी चल रही है। मल्टी-स्टारर फिल्म 'शिद्दत' और मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक 'धड़क' भी करण के प्रोडक्शन में ही तैयार होने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
सारा अली खान और जाह्नवी कपूर की बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर