गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Reel Padmavati, Deepika visits Padmavati temple in Tirupati
Written By

पद्मावती मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण
हाल ही में दीपिका पादुकोण को तिरूमाला मंदिर में देखा गया, लेकिन ज्यादा लोगों को पता नहीं है कि वे तिरुपति स्थित पद्मावती मंदिर भी गई थीं। मंदिर में मौजूद सूत्रों के अनुसार दीपिका ने सिर्फ भगवान वेंकटेश्वर के ही नहीं बल्कि देवी पद्मावती के भी दर्शन किए। देवी पद्मावती, भगवान वेंकटेश्वर की पत्नी हैं। उन्हें देवी लक्ष्मी का ही अवतार माना जाता है। 
 
दीपिका वैसे तो कई बार तिरुमाला मंदिर गई हैं, लेकिन इस बार उन्होंने पद्मावती मंदिर जाने का फैसला लिया और दर्शन किए। दीपिका अपनी आगामी प्रदर्शित होने वाली फिल्म 'पद्मावती' में रानी पद्मावती का ही किरदार निभा रही हैं। ऐसे में पद्मावती मंदिर में जाना उनके लिए एक अलग ही अनुभव रहा होगा। 
 
पद्मावती का ट्रेलर और गाना रिलीज हो चुका है। दीपिका के लुक और ट्रेलर की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। एक दिसम्बर को रिलीज होने वाली इस फिल्म से उम्मीद है कि यह बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत करेगी।