गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Padmavati, Trailer, Deepika Padukone, Ranveer Singh
Written By

पद्मावती के ट्रेलर की सफलता का जश्न, दीपिका ने दी पार्टी, रणवीर पहुंचे सबसे पहले

पद्मावती के ट्रेलर की सफलता का जश्न, दीपिका ने दी पार्टी, रणवीर पहुंचे सबसे पहले - Padmavati, Trailer, Deepika Padukone, Ranveer Singh
आमतौर पर फिल्म की सफलता का जश्न मनाया जाता है, लेकिन दीपिका पादुकोण ने तो ट्रेलर की सफलता पर ही पार्टी दे डाली। एक दिसम्बर को उनकी फिल्म 'पद्मावती' प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म का ट्रेलर, दीपिका की खूबसूरती और उनके राजपूताना अंदाज को लेकर काफी प्रशंसा हो रही है। प्रशंसा से गद्‍गद होकर दीपिका ने 4 नवंबर को अपने मुंबई स्थित घर पर पार्टी दे डाली। इस मौके रणवीर सिंह सबसे पहले पहुंचे और इससे उन अफवाहों पर विराम लग गया कि उनके और दीपिका के बीच ब्रेक-अप हो गया है। रणवीर और दीपिका ने साथ में फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए। 
 

मनीष मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान। 
सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, रणवीर सिंह, ईशान खट्टर, करण जौहर। 

मनीष मल्होत्रा, अभिषेक बच्चन, सोनाक्षी सिन्हा, कपिल चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा। 
मनीष मल्होत्रा और कृति सेनन। 
सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, करण जौहर। 
दीपिका के साथ आधार जैन और आदर जैन। 
ये भी पढ़ें
इत्तेफाक का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड