गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ittefaq, Box Office, Weekend, Siddharth Malhotra
Written By

इत्तेफाक का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

इत्तेफाक का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड - Ittefaq, Box Office, Weekend, Siddharth Malhotra
इत्तेफाक ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही धीमी शुरुआत करते हुए मात्र 4.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ज्यादातर फिल्म समीक्षकों को फिल्म पसंद आई, लेकिन इसका खास असर फिल्म के व्यवसाय पर नहीं दिखा। दूसरे दिन फिल्म ने 5.50 करोड़ रुपये और रविवार को 6.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले वीकेंड पर फिल्म ने 16.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जो उम्मीद से कम है। 
 
सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना जैसे कलाकारों की उपस्थिति भी दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई। इस फिल्म के पहले वीकेंड के कलेक्शन कम से कम 20 करोड़ रुपये के ऊपर रहना थे। फिल्म को ज्यादातर दर्शक मल्टीप्लेक्स में ही मिले। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में यह फिल्म कम ही प्रदर्शित की गई है। 
 
सुपरहिट फिल्म गोलमाल अगेन के बाद इसका रिलीज होना और दिवाली के बाद के 'डल डेज़' का असर भी फिल्म के कलेक्शन पर दिखा। 
 
वैसे फिल्म कम लागत में तैयार हुई है। विभिन्न राइट्स अच्छे दाम में बिके हैं इसलिए फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुरक्षित है, लेकिन थिएटर्स में फिल्म का प्रदर्शन भी अहम होता है। देखना ये है कि वीक डेज़ में फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान के स्टारडम के ये हाल... सुशांत भी नहीं डरते उनसे!