मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kapil sharma confirms his wife ginni is pregnant second time this is why the kapil sharma show is going off air
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (18:52 IST)

कपिल शर्मा ने फैंस को दी खुशखबरी, बताया क्यों बंद होने जा रहा 'द कपिल शर्मा शो'

कपिल शर्मा ने फैंस को दी खुशखबरी, बताया क्यों बंद होने जा रहा 'द कपिल शर्मा शो' - kapil sharma confirms his wife ginni is pregnant second time this is why the kapil sharma show is going off air
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को लेकर बीते दिनों खबर आई थी कि यह शो बंद होने वाला है। हालांकि इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई थी। अब हाल ही में कपिल ने खुद इसके पीछे की वजह बताते हुए एक गुड न्यूज दी है।

 
दरअसल, कपिल ने ट्विटर पर आस्क कपिल सेशन रखा। इस दौरान फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे। वहीं एक यूजर ने कपिल से पूछा कि आपका शो क्यों ऑफ एयर हो रहा है?
 
इस पर कपिल ने जवाब देते हुए लिखा, क्योंकि मुझे घर में अपनी पत्नी के साथ टाइम स्पेंड करना है। हम दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं। कपिल के इस ट्वीट पर फैंस उन्हें बधाई देने लग गए हैं।
 
बता दें कि जब खबर आई थी कि शो बंद हो रहा है तब ये भी बताया गया कि सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही शो ऑफएयर होगा। कुछ दिनों के गैप के बाद कपिल फिर इस शो में जुलाई में वापसी करेंगे वो भी नए रंग रूप के साथ। कहा यह भी गया था कि अभी भले ही शो कोरोना महामारी के कारण बिना ऑडियंस के चल रहा है, लेकिन जुलाई में जब शो फिर से ऑन एयर होगा, तब इसमें पहले की तरह ऑडियंस भी नजर आएगी।
 
बता दें कि यह पहली बार है, जब कपिल ने किसी सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर दूसरी बार पिता बनने की बात स्वीकार की हो। काफ़ी वक़्त से खबरें आ रही थीं कि कपिल शर्मा एक बार फिर पिता बनने वाले हैं, मगर उन्होंने इसकी पुष्टि कभी नहीं की थी।