मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taapsee pannu begins preparations for mithali rajs biopic shabaash mithu
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (17:38 IST)

तापसी पन्नू ने शुरू की 'शाबाश मिट्ठू' की तैयारियां, फिल्म में निभाएंगी मिताली राज का किरदार

तापसी पन्नू ने शुरू की 'शाबाश मिट्ठू' की तैयारियां, फिल्म में निभाएंगी मिताली राज का किरदार - taapsee pannu begins preparations for mithali rajs biopic shabaash mithu
कोरोनावायरस का प्रकोप कम होने के बाद कई फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने रश्मि रॉकेट की शूटिंग पूरी करने के बाद अब अपनी अगली फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' की तैयारियां शुरू कर दी है। यह फिल्म इंडियन महिला क्रिकेट की कप्तान मिथाली राज की बायोपिक हैं।

 
इस फिल्म में तापसी पन्नू मिथाली राज की भूमिका निभाती नजर आएंगी। तापसी ने ट्रेनिंग की झलक सोशल मीडिया में शेयर की है, जिसमें वो हाथ में बल्ला थामे शॉट लगाने के लिए तैयार दिख रही हैं। 
 
तस्वीर में तापसी अपने हाथों में ग्लव्स पहने बल्ला थामे हुए अपनी गेंद को ध्यान से देख रही हैं मानों बड़ा शॉट मारने की तैयारी कर रही हैं। इस तस्वीर को शेयर कर तापसी ने कैप्शन में लिखा, 'गेंद और बल्ले के साथ रोमांस करना शुरू कर दिया। लंबा रास्ता तय करना हैं लेकिन अच्छी शुरआत हैं।'
 
उन्होंने लिखा, 'लगभग आधा काम हो चूका है। यह एक और मील का पत्थर साबित होने वाला है। हमारे कप्तान कूल मिथाली राज के लिए और उनकी महिला क्रिकेट टीम के लिए होगी।' तापसी का यह अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। 
 
तापसी पन्नू कोच नूशीन अल खदीर से क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रही है। तापसी ने इससे पहले रश्मि रॉकेट की शूटिंग पूरी की है, जिसमें वो एक एथलीट के रोल में हैं। रश्मि रॉकेट के लिए भी तापसी ने कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग की है।
 
ये भी पढ़ें
विक्रांत मैसी ने मंगेतर शीतल ठाकुर संग शेयर की खूबसूरत तस्वीर, बोले- अभी शादी नहीं की, शुभकामनाओं को रिजर्व रखिए