सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan reached jaipur for his old friend special song shooting
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (16:53 IST)

दोस्त के लिए आमिर खान ने अपने बिजी शेड्यूल से निकाला समय, स्पेशल गाने की शूटिंग के लिए पहुंचे जयपुर

दोस्त के लिए आमिर खान ने अपने बिजी शेड्यूल से निकाला समय, स्पेशल गाने की शूटिंग के लिए पहुंचे जयपुर - aamir khan reached jaipur for his old friend special song shooting
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने एक बार फिर अपनी दोस्ती साबित कर दिखाई है क्योंकि वह अपने दो दशक से अधिक पुराने दोस्त, अमीन हाजी के लिए 'लाल सिंह चड्ढा' से वक्त निकाल कर जयपुर रवाना हो गए है जहां अमीन अपने निर्देशन में बन रही पहली फिल्म की शूटिंग कर रहे है।

 
आमिर के दोस्त और सहकर्मी, अमीन हाजी ने निर्देशन के क्षेत्र में अपना हाथ आजमाया है और एक सूत्र ने बताया कि आमिर ख़ान एक समर्थक मित्र से कई अधिक हैं।

सूत्र ने साझा किया, जब अमीन ने आमिर को मनोवैज्ञानिक थ्रिलर के साथ निर्देशन का रुख करने के बारे में बताया, तो अभिनेता रोमांचित हो गए। आमिर ने तुरंत ही, इस प्रोजेक्ट में एक विशेष उपस्थिति के लिए हामी भर दी। अगले पांच दिनों तक आमिर जयपुर के एक स्टूडियो में एली अवराम के साथ गाने की शूटिंग करेंगे जिसके लिए एक बहुत बड़ा सेट बनाया गया है। 
 
तनिष्क बागची द्वारा रचित और अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखित, यह गाना बॉस्को और सीज़र द्वारा कंपोज़ किया जाएगा। आमिर और अमीन बहुत पुराने दोस्त है जो पिछले दो दशकों से अधिक समय से मित्र रहे हैं। आमिर की 'लगान' और 'मंगल पांडे' में भी अमीन ने अभिनय किया है। 
 
यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि देश के सबसे बड़े सुपरस्टार होने के बावजूद आमिर ने अपने पुराने दोस्त के प्रोजेक्ट को प्राथमिकता देते हुए लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग से ब्रेक ले लिया है। आमिर अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे जिसमें किनल कपूर और अमायरा दस्तूर ने मुख्य भूमिका निभाई है। निश्चित रूप से, अब आमिर के फैंस को उनके इस कैमियो का बेसब्री से इंतजार है।
 
ये भी पढ़ें
आरएस प्रसन्ना की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में नजर आ सकते हैं आमिर खान