शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 paras chhabra says pavitra punia is cheater and double standard
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (14:12 IST)

Bigg Boss 14 : पारस छाबड़ा ने पवित्रा पुनिया को बताया धोखेबाज, बोले- एजाज भाई के लिए दुआ करूंगा

Bigg Boss 14 : पारस छाबड़ा ने पवित्रा पुनिया को बताया धोखेबाज, बोले- एजाज भाई के लिए दुआ करूंगा - bigg boss 14 paras chhabra says pavitra punia is cheater and double standard
'बिग बॉस 14' के घर में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। पवित्रा पुनिया भले ही शो से बाहर हो चुकी हैं लेकिन उनकी बातें अब तक शो में होती रहती हैं। एजाज खान इसकी एक बड़ वजह हैं। शो में एजाज खान और पवित्रा पुनिया के बीच केमिस्ट्री देखने को ‍मिली।

 
खबरों के अनुसार अब दावा किया जा रहा है कि पवित्रा पुनिया और एजाज खान जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। एजाज खान लगातार पवित्रा पुनिया को लेकर बड़े-बड़े बयान दे रहे हैं, जिससे फैंस को भरोसा हो चला है कि वो पवित्रा के प्यार में दिवाने हो चुके हैं। 
 
वहीं अब पारस छाबड़ा का एक बयान वायरल हो रहा है। पारस छाबड़ा ने एक पोर्टल से बात करते हुए पवित्रा पुनिया के खिलाफ खूब बोला है। पारस छाबड़ा ने पवित्रा पुनिया के बारे में यहां तक कहा कि उनका नाम पवित्रा नहीं बल्कि अपवित्रा होना चाहिए।
 
पारस छाबड़ा ने पवित्रा पुनिया के बारे में बात करते हुए कहा है, जी हां, मैं पवित्रा की जिंदगी की सबसे बड़ी गलती था क्योंकि मैंने एक शादीशुदा लड़की से प्यार किया। मैं पवित्रा से पूछना चाहता हूं कि वो शादीशुदा होने के बाद भी मेरे साथ रिलेशन में क्यों आईं?
 
पारस छाबड़ा ने एजाज खान के साथ पवित्रा पुनिया के रिश्ते पर बात करते हुए कहा, मैंने सुना है कि इनके बीच लव एंगल निकल रहा है लेकिन मैं चाहता हूं कि ऐसा ना हो। एजाज भाई के लिए मैं दुआ करूंगा कि वो बच जाएं। शुरुआत में उन्हें काफी अच्छा लग रहा है लेकिन जल्द ही उनकी जिंदगी झंड हो जाएगी। मैं चाहता हूं कि वो संभल जाएं।
ये भी पढ़ें
नंदू का लंच बॉक्स टीचर ने खा लिया : खूब चुटीला है चुटकुला