बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 rakhi sawant tearing abhinav shukla undergarments
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (16:19 IST)

Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने की सारी हदें पार, सबके सामने फाड़ा अभिनव शुक्ला का अंडरवियर

Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने की सारी हदें पार, सबके सामने फाड़ा अभिनव शुक्ला का अंडरवियर - bigg boss 14 rakhi sawant tearing abhinav shukla undergarments
'बिग बॉस 14' के घर में जब से राखी सावंत की एंट्री हुई हैं तब से दर्शकों का जबरदस्त एंटरटेनमेंट हो रहा है। कभी राखी जूली बनकर घरवालों को डराती हैं तो कभी अभिनव शुक्ला को लेकर अपने प्यार का खुलकर इजहार करती हैं। हालांकि, अभिनव राखी को लगातार इग्नोर कर रहे हैं।
अब राखी सावंत ने अभिनव के प्यार में सारी हदें पार कर दी है। लेटेस्ट एपिसोड़ में राखी ने अभिनव का अंडरवियर फाड़ दिया। राखी एक बार फिर जूली के कैरेक्टर में आ जाती हैं और अभिनव के अंडरवियर को कैंची से काटती हुई नजर आती हैं। इस दौरान वह कहती हैं कि अभिनव ने उनके साथ विश्वासघात किया है।
 
राखी सावंत की इस हरकत पर घरवालों के साथ-साथ दर्शक और शो के फैंस भी खासा नाराज दिखे। दर्शकों ने राखी की इस हरकत को बेहूदा बताया। लोगों ने कहा कि एंटरटेनमेंट के नाम पर कोई इतनी चीप हरकत कैसे कर सकता है? लोगों ने सलमान खान से वीकेंड का वार में राखी को सबक सिखाने के लिए भी कहा।
 
ये भी पढ़ें
टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' देखने के 5 कारण