बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anita hassanandani flaunts her baby bump in latest photoshoot
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (15:24 IST)

अनीता हसनंदानी ने बेबी बंप के साथ कराया फोटोशूट, तस्वीरें वायरल

अनीता हसनंदानी ने बेबी बंप के साथ कराया फोटोशूट, तस्वीरें वायरल - anita hassanandani flaunts her baby bump in latest photoshoot
नागिन फेम अनीता हसनंदानी इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। वह अगले महीने बच्चे को जन्म दे सकती हैं। इस बीच अनीता हसनंदानी ने फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। अनीता ने इस लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
एक तस्वीर में अनीता हसनंदानी चेयर पर बैठी नजर आ रही हैं। वहीं, उनके पति रोहित रेड्डी शर्टलेस दिख रहे हैं और वह अनीता के पीछे खड़े होकर पोज दे रहे हैं। कपल के इस अंदाज को बहुत पसंद किया जा रहा है।
 
वहीं, दूसरी तस्वीर में अनीता हसनंदानी चेयर पर बैठकर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक ड्रेस पहन रखी है। उनकी इस तस्वीर पर फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं।
 
बेबी के आने की खुशी जाहिर करते हुए अनीता ने बताया था कि वह खुद कैसा महसूस कर रही हैं और पति रोहित रेड्डी किस तरह उनका सपोर्ट सिस्टम बने हुए हैं। अनीता ने कहा था, मैं अपने ट्रायमिस्टर में हूं। डिलीवरी की डेट जल्द ही आने वाली है। मैं काफी एक्साइटेड हूं, नर्वस हूं और स्ट्रेस्ड भी हूं। 
 
बहुत सारे मिक्स्ड इमोशन्स मेरे अंदर इस समय आ रहे हैं। एक्साइटेड हूं और जिंदगी के इस नए फेज के लिए तैयार हूं। बेबी के आने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। रोहित मुझे पैंपर कर रहे हैं और बेबी के लिए बहुत कुछ पढ़ते रहते हैं। रोहित भी काफी एक्साइटेड हैं। वह हर चीज सही कर रहे हैं, खाना ऑर्डर करने से लेकर मुझे पैंपर करने तक। 
 
ये भी पढ़ें
श्रुति हासन के जन्मदिन पर बड़ा ऐलान, प्रभास के साथ फिल्म 'सालार' में आएंगी नजर