बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shruti haasan will be seen in prabhas film salaar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (15:45 IST)

श्रुति हासन के जन्मदिन पर बड़ा ऐलान, प्रभास के साथ फिल्म 'सालार' में आएंगी नजर

श्रुति हासन के जन्मदिन पर बड़ा ऐलान, प्रभास के साथ फिल्म 'सालार' में आएंगी नजर - shruti haasan will be seen in prabhas film salaar
बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रुति हासन 28 जनवरी को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास दिन पर उन्हें दुनियाभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं, श्रुति के फैंस को भी आज बड़ा सरप्राइज मिला है। दरअसल, श्रुति साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार' में नजर आने वाली हैं।
 
 
प्रभास ने श्रुति को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें फिल्म 'सालार' में कास्ट किए जाने का ऐलान किया है। प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्रुति की खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं श्रुति हासन। सालार में आपके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।'
 
इसके अलावा उन्होंने होमबेल फिल्म्स के भी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इसके साथ लिखा, 'सालार में आपका स्वागत है श्रुति।' यहां भी प्रभास ने श्रुति को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। 
 
काफी समय से प्रभास इस फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए थे। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म का कुछ दिन पहले ही मुहूर्त किया गया है, जिसमें प्रभास भी शामिल हुए थे। उन्होंने इस मुहूर्त की कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
 
बता दें कि पिछले महीने ही इस फिल्म का ऐलान करते हुए प्रभास का लुक भी शेयर किया गया था। गौरतलब है कि फिल्म में अपने किरदार पर बात करते हुए प्रभास ने कहा था, मेरा किरदार बहुत इंटेंस हैं। मैंने इससे पहले कभी इस तरह का किरदार नहीं निभाया। मैं इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।
 
श्रुति हासन की आगामी फिल्मों पर बात करें तो इस समय उनके पास कई प्रोजेक्ट्स कतार में हैं। पिछले काफी वक्त से वह आगामी तेलुगु फिल्म 'Pitta Kathalu' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसके बाद वह राजनीतिक थ्रिलर तमिल फिल्म 'Laabam' में भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने की सारी हदें पार, सबके सामने फाड़ा अभिनव शुक्ला का अंडरवियर